बिजनौर : बन्दूक के साथ बनाया वीडियो, हुआ गिरफ्तार

बिजनौर : बन्दूक के साथ बनाया वीडियो, हुआ गिरफ्तार
Bijnor: Video made with gun, arrested.
डिजिटल डेस्क, बिजनौर। यूपी के बिजनौर जिले में बन्दूक के साथ वीडियो बनाना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद नहटौर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर की देशी बन्दूक भी बरामद कर लिया है। मंगलवार को बिजनौर में एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें एक युवक बन्दूक से फायर करता दिखा रहा है। इस दौरान किसी के द्वारा उसका वीडियो बना लिया गया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस इस वीडियो की जांच में जुट गई। वीडियो की जांच करने पर पता चला कि यह वीडियो नहटौर थाना क्षेत्र के मौहल्ला जौशियान कस्बा नहटौर का है। पुलिस ने इसके बाद वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए मौहल्ला जौशियान निवासी नवीन सैनी को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में युवक ने बताया कि वह केवल इंस्टाग्राम की रील्स बनाने के लिए यह वीडियो बना रहा था, लेकिन उसके दोस्त ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही इस मामले में कार्रवाई हो गई। थाना प्रभारी (एसएचओ) पंकज तोमर ने बताया कि, आरोपी नवीन सैनी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और अवैध 315 बोर की देशी बन्दूक को बरामद किया गया। उपरोक्त बरामद अवैध हथियार के स्त्रोत के संबंध में पुछताछ की जा रही है। आगे जांच जारी है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 May 2023 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story