नाबालिग के साथ पढ़ने वाले लड़के ने किया रेप, करता था ब्लैकमेल, छात्रा ने दी जान, आरोपी गिरफ्तार
छात्रा के दादा रविवार देर शाम को जब घर पर पहुंचे तो वहां पर 10-12 युवक मौजूद थे। वे छात्रा के सहपाठी किशोर को ढूंढते हुए वहां पर आए थे। इस दौरान वो किशोर उन्हें छत पर बने कमरे में मिल गया। वे उसे लेकर वहां से चले गए। इसके बाद छात्रा तनाव में आ गई। देर रात करीब दो बजे छत पर बने कमरे का दरवाजा बार-बार बज रहा था। दादा जब ऊपर पहुंचे तो उन्हें पोती कमरे में फांसी पर लटकी हुई मिली। छात्रा के कमरे से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। इस सामग्री को देखने के बाद ही उन्हें पता चला कि छात्रा से दुष्कर्म हुआ है।
मसूरी क्षेत्र के एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि सोमवार सुबह थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। किशोरी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। परिजनों की तहरीर पर मृतका के सहपाठी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी किशोर पुलिस हिरासत में है। उसे बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 May 2023 3:10 PM IST