भुवनेश्वर में एक करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर जब्त
By - Bhaskar Hindi |22 May 2023 9:11 PM IST
डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एसटीएफ ने 1 किलो 107 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है। जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है। पुलिस के अनुसार, ओडिशा अपराध शाखा के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की एक टीम ने खुफिया सूचना पर शनिवार को भुवनेश्वर के यूनिट-8 इलाके के पास छापेमारी की। इस दौरान टीम ने एक ड्रग पेडलर के कब्जे से ड्रग्स जब्त की। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान ढेंकानाल जिले के निवासी चित्तरंजन साहू के रूप में हुई है।
टीम ने आरोपी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया। रिपोर्ट के अनुसार, एसटीएफ ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020 से टास्क फोर्स ने 69 किलो से अधिक ब्राउन शुगर/हेरोइन, 202 ग्राम कोकीन, 113 क्विंटल गांजा, 750 ग्राम अफीम जब्त की है और 168 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 May 2023 3:05 PM IST
Next Story