वारदात: बस यात्री को पहले धमकाया बाद में लूटा, तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बस यात्री को पहले धमकाया बाद में लूटा, तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • पोस्ट ऑफिस तिराहा के पास की घटना
  • बस यात्री और कार सवारों में हुआ झगड़ा
  • कार सवारों ने यात्री को पीटा और फिर पैसे लूटकर भागे

डिजिटल डेस्क, सिवनी। कोतवाली पुलिस ने एक बस यात्री के साथ लूट करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूटे गए पैसे और उपयोग में लाई गई अर्टिका कार जब्त की है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात करीब एक बजे पोस्ट ऑफिस तिराहा के पास बस रूकी थी। तभी उसके पास कार क्रमांक एमएच 49 एफ 0712 आकर रूकी।

बस में सवार छपारा के पायलीकला निवासी यात्री हमीद खान ने अपनी सीट के पास की कांच लगा ली। इसी बात को लेकर कार सवार एक व्यक्ति ने उससे यह कहकर विवाद करना शुरु कर दिया कि उसने हमें देखकर कांच क्यों लगाई। कार सवार दो युवकों ने हमीद को मारपीट कर उसे अपनी कार मे बैठाकर भैरोगंज की ओर ले गए। कार सवार तीनों ने उसके साथ मारपीट कर उसके पास रखे दस हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने जांच पड़ताल कर तीना आरोपियों को पकड़ लिया।

किराए से ली थी कार

पुलिस ने लूट करने वाले बंडोल के टिकारी निवासी कपिल पिता सुनील बघेल, भैरोगंज निवासी विजय उर्फ विज्जू पिता महेश धुर्वे और आदर्शन पिता राजेंद्र सनोडिय़ा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि छिडिय़ापलारी निवासी रामकिशन सेंगर से कार किराए पर ली थी। इस मामले का खुलासा करने में कोतवाली टीआई सतीश तिवारी, एसाई देवेन्द्र उइके,जयशंकर उइके, प्रधान आरक्षक जगदीश घोड़ेश्वर,आरक्षक नितेश राजपूत, राजू भलावी, अजय मिश्रा, नीरज कपाले, लोकेश और हेमराज शामिल रहे।

Created On :   10 April 2024 6:45 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story