शॉर्ट सर्किट के चलते कार में लगी आग, कार मिनटों में हुई राख, चालक ने कूदकर बचाई जान

शॉर्ट सर्किट के चलते कार में लगी आग, कार मिनटों में हुई राख, चालक ने कूदकर बचाई जान
Car caught fire due to short circuit, car turned to ashes within minutes, driver saved his life by jumping.
डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा के सेक्टर-21 के पास बुधवार तड़के चलती कार में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि पूरी कार में तेजी से फैल गई। कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहां मौजूद लोगों ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी। मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इसके बाद क्रेन की मदद से कार को सड़क किनारे किया गया। गौतमबुद्ध नगर के सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि बुधवार तड़के करीब 4 बजकर 17 मिनट पर। सेक्टर 21 रोड पर अनुज जोशी की रिट्ज गाड़ी में आग लगने की जानकारी मिली।
अनुज जोशी खुद कार चला रहे थे। कार में आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है। इसके बाद अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि कुछ देर के लिए ट्रैफिक को रोका गया। सीएफओ ने बताया कि गर्मी तेज होने की वजह से आग लगने की घटनाएं बढ़ रही है। इसलिए लोग कार, बाइक, घरों में लगे एसी और अन्य इलेक्ट्रानिक सामान की सर्विस समय पर कराएं। ताकि शॉर्ट सर्किट और हीटिंग की वजह से आग न लगे। वहीं उन्होंने लोगों से अपील की कि कहीं भी जलती हुई तीली, सिगरेट को वगैरह को न फेंके। अधिकतर मामलों में आग के ये ही बड़े सोर्स होते हैं।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 May 2023 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story