Chandan Mishra Murder Case: चंदन मिश्रा को मारने के लिए बंगाल की सेंट्रल जेल में हुई प्लानिंग, 10 लाख रूपए की दी सुपारी, जानिए कौन है कुख्यात अपराधी

चंदन मिश्रा को मारने के लिए बंगाल की सेंट्रल जेल में हुई प्लानिंग, 10 लाख रूपए की दी सुपारी, जानिए कौन है कुख्यात अपराधी
  • शेरू ने जेल में बैठक चंदन मिश्रा की हत्या की रची साजिश
  • चंदन मिश्रा मर्डर केस में पांच पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड
  • बिहार स्पेशल टास्क फोर्स ने पकड़े कुख्यात अपराधी

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के पारस अस्पताल में हुए दिनदहाड़े चंदन मिश्रा मर्डर केस सुलझते हुए नजर आ रहा है। पटना पुलिस ने 48 घंटों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस हमले की साजिश पश्चिम बंगाल की पुरुलिया सेंट्रल जेल से रची गई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस हत्या के लिए 10 लाख रूपए की सुपारी दी गई थी। इस काम को पटना के सुपारी किलर तोसीफ राजा ने अंजाम दिया था।

मेडिकल पैरोल पर बाहर आए कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा को पटना के पासर हॉस्पिटल में घुसकर बीते गुरूवार को गोलियों से भून दिया गया था। बीते शनिवार को कोलकाता के एक संभ्रांत इलाके से पांच आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। दूसरी तरफ, इस मामले में पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर इस घटना में लापरवाही बरतने के आरोप है। ये पुलिस कर्मी शास्त्रीनगर थानान्तर्गत आते है, इसमें 1 दरोगा स्तार का अधिकारी, दो जमादार स्तर के अधिकारी और दो सिपाही के नाम शामिल है।

किसने दी चंदन की सुपारी

पुलिस के मुताबाकि, बिहार स्पेशल टास्क फोर्स के मेंबर पुरुलिया सेंट्रल जेल पहुंचे, जहां पर बंद ओंकार सिंह उर्फ शेरू से पूछताछ की गई। उसने पांच आरोपियों के पते बताए। आपको बता दें कि कभी चंदन और शेरू बिजनेस पार्टनर हुआ करते थे। उनका काम था हत्या करना, लोगों पर अत्याचार करना, चोरी और डकैती शामिल है, लेकिन पटना में दोनों ने एक चोरी को अंजाम दिया। इन चोरी में उन्होंने आभूषण चुराए थे, इसके बंटवारे को लेकर दोनों में मतभेत हो गया।

शेरू ने जेल में बनाई प्लानिंग

इसके बाद से वे दोनों अलग-अलग हो गए थे। इसके कुछ दिन बाद पुलिस ने इन दोनों कुख्यात अपराधियों को अरेस्ट कर लिया। इसके बाद शेरू ने जेल में रहते हुए मुख्य आरोपी तौसीफ से संपर्क किया। उसने चंदन की हत्या करने क लिए पुराने दोस्त से भी संपर्क किया। फिर तीनों ने मिलाकर चंदन को मारने का प्लान बनाया। इस योजना को अंतिम रूप देने के लिए आरोपी तौसीफ अस्पताल के पास एक फ्लैट किराए से लिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी बंगाल पहुंच गए।

Created On :   20 July 2025 1:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story