यूपी में सहायक प्रोफेसर का दलित विभागाध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का आरोप

यूपी में सहायक प्रोफेसर का दलित विभागाध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का आरोप
Sexual harassment.
डिजिटल डेस्क, रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में उच्च जाति की सहायक प्रोफेसर ने अपने विभाग के दलित प्रमुख पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उसने आरोप लगाया है कि आरोपी सुनील वर्मा ने उसकी इच्छा पूरी न करने पर उसे एससी/एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी। उसने शैक्षिक निदेशक पर विभागाध्यक्ष के साथ मिलीभगत करने और अश्लील टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया और कहा कि आरोपी की बात मानने के लिए निदेशक ने उसे समझाने का प्रयास किया।

प्राथमिकी के मुताबिक, मोहनलालगंज की रहने वाली पीड़िता असिस्टेंट प्रोफेसर है और वर्मा काफी समय से उसे परेशान कर रहा था। मिल एरिया एसएचओ संजय सिंह ने बताया कि वर्मा और निदेशक दिग्विजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। रायबरेली के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि सीओ रैंक के एक अधिकारी द्वारा जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों को जल्द ही कानून के दायरे में लाया जाएगा।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 May 2023 10:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story