दिल्ली : क्रिकेट खेलने पर बच्चे को डांटा तो युवक पर किया चाकू से हमला, 3 गिरफ्तार
अधिकारी ने कहा, उसने बाहर खेल रहे बच्चे को डांटा। बच्चे के रिश्तेदार बाहर आए और दोनों समूहों के बीच तीखी बहस हुई। जल्द ही मामला पूरी तरह से मारपीट में बदल गया। इसके बाद पुनीत को रजनीश, बृजेश और सोनू ने चाकू मार दिया और उसके सिर, गर्दन और हाथों पर चोटें आईं। अधिकारी ने कहा, ये सभी उस्मानपुर इलाके में एक ही गली के निवासी हैं। धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 May 2023 11:18 AM IST