दुजाना गिरोह के सदस्य की 1 करोड़ की संपत्ति कुर्क, गैंगस्टर राजू पंडित के खिलाफ कार्रवाई

दुजाना गिरोह के सदस्य की 1 करोड़ की संपत्ति कुर्क, गैंगस्टर राजू पंडित के खिलाफ कार्रवाई
Dujana gang member's property worth one crore attached, police action against gangster Raju Pandit
डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के धूम मानिकपुर में कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना के गिरोह के सक्रिय सदस्य के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। गैंगस्टर राजू पंडित के करीब एक करोड़ के वेयरहाउस को कुर्क कर लिया और वेयरहाउस पर नोटिस लगाकर पुलिस के द्वारा मुनादी कर यह कार्रवाई की गई है।
कुख्यात बदमाशों के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर में पुलिस का अभियान लगातार जारी है। कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना के एनकाउंटर के बाद से लगातार उसके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है और उनके द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्ति को पुलिस के द्वारा कुर्क किया जा रहा है।
इसी कड़ी में पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत थाना बिसरख पुलिस द्वारा गैंगस्टर राजू पंडित उर्फ राजेंद्र पुत्र तेजप्रकाश निवासी धूम मानिकपुर की अचल संपत्ति क्षेत्रफल 0.3130 हेक्टेयर पर निर्मित वेयरहाउस का अधिग्रहण किया गया। इस वेयरहाउस की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 4 लाख 56 हजार 220 रुपये बताई जा रही है।

इससे पहले भी अनिल दुजाना गिरोह के सदस्यों के 6 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को पुलिस द्वारा अधिग्रहण किया जा चुका है। बिसरख पुलिस धूम मानिकपुर में पहुंची और लाउड स्पीकर से मुनादी करते हुए उसके वेयरहाउस पर नोटिस चस्पा किया और उसे अधिग्रहण कर लिया।

बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि पुलिस न्यायालय के आदेश के बाद गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान राजू पंडित के करीब एक करोड़ रुपये के वेयरहाउस को अधिग्रहण किया गया है। पुलिस के द्वारा लगातार बदमाशों के खिलाफ अभियान जारी है और उनकी अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क किया जा रहा है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Jun 2023 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story