गुरुग्राम में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
परिवार ने पुलिस को बताया, इस दौरान पड़ोस में रहने वाले तीन युवक आपस में झगड़ रहे थे। जब राजवीर ने बीच-बचाव कर विवाद का कारण पूछा तो तीनों ने उन्हें लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए।
जब पीड़ित की पत्नी और बहू बचाव में आईं तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया, जिस वजह से महिलाएं मौके से भाग गईं और अपने घर में छिप गईं। आरोपियों ने घर में घुसकर मृतक के बेटे व दोनों महिलाओं पर हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल जयवीर को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने कहा, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 May 2023 11:29 AM IST