गुमला में पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया पांच लाख का ईनामी नक्सली

गुमला में पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया पांच लाख का ईनामी नक्सली
Naxalites looted a stock of explosives in Chaibasa, threatening by leaving leaflets.
डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के गुमला जिले में लगातार दूसरे दिन पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई है। इसमें पांच लाख का ईनामी नक्सल कमांडर लाजिम अंसारी मारा गया है। इससे पहले गुरुवार को भी इसी जिले में पुलिस ने 3 लाख के इनामी राजेश उरांव को मार गिराया था। बताया गया कि जिले के रायकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस टीम ने शुक्रवार शाम को सर्च अभियान शुरू किया।
इसी दौरान रायकेरा जंगल में पुलिस और नक्सलियों का आमना-सामना हो गया। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। पुलिस की कार्रवाई से नक्सली भाग खड़े हुए। इसके बाद तलाशी के दौरान ईनामी नक्सली लाजिम की लाश बरामद की गई।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Jun 2023 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story