लड़के के पोस्टमार्टम के बाद पूरा हुआ लड़की का पोस्टमार्टम, लड़की को लगी थी तीन गोली, परिवार शव लेकर हुआ रवाना
By - Bhaskar Hindi |19 May 2023 10:29 PM IST
डिजिटल डेस्क, नोएडा। शिव नादर में हुए हत्या और आत्महत्या के बाद दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया नोएडा के सेक्टर 94 से पोस्टमार्टम हाउस में पहले लड़के का पोस्टमार्टम हुआ। उसका परिवार शव लेकर रवाना हो गया और उसके बाद लड़की का पोस्टमार्टम शुरू हुआ। लड़की के पोस्टमार्टम के बाद लड़की के परिजन भी लड़की का शव लेकर अपने घर के लिए रवाना हो गए। पोस्टमार्टम के वक्त पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिजनों ने शिव नादर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाए हैं। लड़की के पिता ने साफ तौर पर यह कहा है कि उन्हें पहले बताया गया था कि एक्सीडेंट हो गया है आप जल्दी चले आना जब वह यहां पहुंचे तो उन्हें इस पूरी घटना का पता चला।
उन्होंने साफ तौर पर शिव नादर यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े किए हैं कि किस तरीके से कोई भी अंदर हथियार लेकर मौजूद था और इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। लड़की के परिजनों का कहना है कि वह लड़की के अंतिम संस्कार के बाद वापस आकर अपना केस दर्ज कराएंगे और अपनी शिकायत दी पुलिस को देंगे। स्नेहा के चाचा अनिल चौरसिया ने स्नेहा की मौत पर यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था पर बहुत बड़े सवाल उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि उनके बच्चे को तीन गोली मारी गई। जिस वेपन से उनके बच्चे को गोली मारी गई वह यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर कैसे आई यह सबसे बड़ी जांच का विषय है। फिलहाल इस मामले में पुलिस कमिश्नरेट ने जांच की बात कही है। अभी तक फिलहाल कोई भी शिकायत पुलिस को नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि जैसे उन्हें शिकायत मिलेगी वह इस पर जांच करेंगे।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 May 2023 4:15 PM IST
Next Story