गोरखपुर पुलिस ने शिक्षक के सेक्स के लिए कहने वाले वीडियो की जांच के दिए आदेश

गोरखपुर पुलिस ने शिक्षक के सेक्स के लिए कहने वाले वीडियो की जांच के दिए आदेश
Gorakhpur Police
डिजिटल डेस्क, गोरखपुर। गोरखपुर पुलिस ने एक वायरल वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं, इसमें पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एक फैकल्टी सदस्य को एक छात्रा से सेक्स के लिए कहते हुए देखा और सुना जा सकता है। पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, हालांकि छात्रा ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वीडियो का स्वत: संज्ञान लिया गया है और जांच शुरू की गई है।
शुक्रवार को वायरल हुए वीडियो में फैकल्टी मेंबर बार-बार लड़की से अपनी इच्छा जाहिर कर रहा है और वह विनम्रता से कहती है अभी नहीं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिक्षिक का पदार्फाश करने के लिए छात्रा ने खुद इस बातचीत को रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। विवि प्रशासन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 May 2023 11:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story