ग्रेटर नोएडा : पुलिस और मोबाइल स्नैचरों के बीच हुई मुठभेड़, 1 गिरफ्तार, 2 फरार

ग्रेटर नोएडा : पुलिस और मोबाइल स्नैचरों के बीच हुई मुठभेड़, 1 गिरफ्तार, 2 फरार
Encounter between police and mobile snatchers, 1 arrested, 2 absconding.
डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) में राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाले एक गैंग से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुआ है और बाकी दो बदमाश फरार हो गए हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को चेकिंग अभियान के तहत थाना प्रभारी बिसरख और पुलिस बल, ऐसीई सिटी गोल चक्कर पर चेकिंग कर रहे थे, तभी ट्राइडेंट एम्बेसी गोल चक्कर की तरफ से एक ग्रे कलर की स्कूटी पर सवार तीन व्यक्ति आते हुए दिखे, जिनको रोकने का प्रयास किया गया।
पुलिस को देखकर तीनों संदिग्ध व्यक्ति वापस मुड़कर ट्राइडेंट गोल चक्कर होते हुए सेक्टर 3 भट्टे की तरफ भागे। पुलिस पार्टी के द्वारा पीछा करने पर स्कूटी सवार व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर अवैध तमंचों से फायर की। पुलिस टीम ने भी फायर किया, जिससे एक बदमाश दिलशाद आलम पुत्र रशीद निवासी गांव सदपुरा मोहम्मदपुर थाना काजी मोहम्मदपुर जिला मुजफ्फरपुर, बिहार हाल पता : बी-1425, संगम विहार, थाना संगम विहार, दिल्ली उम्र 26 वर्ष, पैर में गोली लगने से घायल हो गया व अन्य दो बदमाश मौके से फरार हो गए।

घायल बदमाश के कब्जे से 1 अवैध तमंचा, 2 खोखा कारतूस व 1 जिंदा कारतूस .315 बोर व 5 मोबाइल फोन राह चलते हुए व्यक्तियों से लूटे हुए व चोरी की एक स्कूटी बरामद की गई है। बदमाश दिलशाद आलम ने दोनों भागे हुए व्यक्तियों के नाम सुभाष व सूरज बताए हैं। फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों अभियुक्त शातिर लुटेरे हैं। वे आज भी लूट करने के इरादे से यहां आए थे। बरामद मोबाइल फोन व इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 May 2023 10:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story