ग्रेटर नोएडा : पुलिस-आबकारी विभाग की छापेमारी में विदेशी नागरिक सहित 2 गिरफ्तार
होटल के मालिक संजीव देवनाथ व नाइजीरियन मूल के कोयसी जूल्स को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक विदेशी नागरिक मौके से फरार हो गया। इन लोगों के कब्जे से बडवाइजर मैगनम बीयर 500 एचएल की 110 कैन उत्तर प्रदेश मार्का, 30 बोतल हरियाणा मार्का बीयर, 45 बोतल हरियाणा मार्का दूसरी बीयर तथा बकार्डी क्लासिक क्रैनबेरी बीयर की 20 बोतल हरियाणा मार्का कुल 205 कैन व बोतल बरामद हुई।
सूरजपुर थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि संजीव देवनाथ के द्वारा मैक्स इन होटल को लीज पर लिया गया है। संजीव देवनाथ के द्वारा होटल के भूतल स्थित हॉल को नाजीरियन मूल के एक व्यक्ति स्टेनली को नाइट पार्टी के लिए किराये पर दिया गया था। इस दौरान संजीव देवनाथ, कोयस्सी जूल्स तथा स्टेनली के द्वारा पार्टी के लिए एक अज्ञात कैब ड्राइवर के साथ मिलकर हरियाणा (गैर प्रांत राज्य) की बीयर का प्रबंध किया गया था। गिरफ्तार विदेशी नागरिक कोयसि जूल्स व फरार हुए स्टेनली के अपराध में संलिप्तता के संबंध में स्थानीय अभिसूचना इकाई को सूचित किया गया।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Jun 2023 12:23 PM IST