घटना: बिहार में पति ने पत्नी सहित दो बेटों की गला दबाकर की हत्या

बिहार में पति ने पत्नी सहित दो बेटों की गला दबाकर की हत्या
पत्नी और दो बच्चों की गला दबाकर हत्या

डिजिटल डेस्क, मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया थाना क्षेत्र में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद मृतका के घर के सभी सदस्य फरार हैं। पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या इसे दहेज के कारण हत्या मानकर जांच शुरू कर दी है। मृतका के पिता और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहुलिया गांव के रहने वाले हरेंद्र राय ने बताया कि फरवरी 2018 में बेटी रेणु देवी की शादी केसरिया थाना क्षेत्र के रामाज्ञा गांव निवासी रविंद्र कुमार से की थी।

शादी के बाद सब कुछ ठीक था, लेकिन कुछ दिन बाद से रेणु के ससुराल वालों ने चार चक्का गाड़ी की मांग शुरु कर दी, जिसे दे पाना मुश्किल था। इसके बाद रेणु के ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे और उसके साथ मारपीट भी करते थे। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद जब यहां पहुंचे तो रेणु और उसके दोनों पुत्र राजा बाबू (4) और ऋषभ (2) का शव एक ही बेड पर पड़ा था। उसके बाद पुलिस को सूचना दी।

चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रविंद्र राय द्वारा अपनी पत्नी और दो बच्चों की गला दबाकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। घर के सभी लोग फरार हैं। मृतका के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें पति समेत सात अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच कर रही है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Dec 2023 9:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story