Rani Murder Case: उत्तर प्रदेश में प्रेमिका को कोल्डड्रिंक में पिलाया जहर, लाश को बोरे में भरकर लगाया ठिकाने

- अन्य प्रेमी के साथ चली गई थी युवती
- पति और बच्चों को छोड़ा
- आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में किया गुनाह कबूल
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से हैरान करने वाले खबर सामने आई है। एक महिला को प्रेमी ने कोल्डड्रिंक में जहर देकर मार दिया और उसकी लाश को नीले बोरो में बांधकर ठिकाने लगा दिया। ये मामला बार थाना क्षेत्र के बस्तगुआ गांव का बताया जा रहा है। हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
ललितपुर के एसपी मोहम्मद मुश्ताक के मुताबिक, मृतका महिला का नाम रानी बताया है। वह अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर प्रमी जगदीश के साथ रहने चली गई, लेकिन कुछ समय बाद जगदीश की शादी दूसरी लड़की के साथ तय हो गई थी। इस बात को लेकर दोनों में विवाद होने लगा। इस दौरान रानी किसी अन्य लड़के के साथ रहने चली गई।
कैसे हुई मृतका की पहचान
एसपी ने आगे बताया कि जगदीश और रानी अलग होने की बाद फिर से एक बार दोबार उसके पास आ गई। आरोपी बाजार से कीटनाशक दवाई खरीदकर लाया, जिसके बाद उसे कोल्डड्रिंक में मिलाकर पिला दिया। इससे रानी की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद आरोपी ने नीले बोरे में उसके शव को भरकर बाइक से शहजाद बांध पर ले जाकर फेंक दिया। पुलिस ने मृतका की पहचान टैटू और अन्य चीजों से की है। फिलहाल आरोपी जगदीश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में उसने गुनाह कबूल किया है।
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में क्या-क्या बताया?
पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम जगदीश रेकवार बताया है। उसने आगे बताया कि रानी मेरे साथ नहीं रहना चाहती थी। वह दूसरे युवक के साथ रहने चली गई थी। जिसकी वजह से रानी को मार दिया। एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी जगदीश को अरेस्ट किया है। इस मामले की जांच जारी है। उन्होंने आगे बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते महिला को मारा है।
Created On :   19 July 2025 12:08 AM IST