विकासनगर में बदमाशों ने दिन दहाड़े एक बुजुर्ग से लाखों रुपये की लूट की, पुलिस ने 5 टीमें की गठित

विकासनगर में बदमाशों ने दिन दहाड़े एक बुजुर्ग से लाखों रुपये की लूट की, पुलिस ने 5 टीमें की गठित
Miscreants looted lakhs of rupees from an elderly person in broad daylight in Vikas Nagar.
डिजिटल डेस्क, विकासनगर। देहरादून में विकासनगर के हरबर्टपुर में बदमाशों ने दिन दहाड़े एक बुजुर्ग से पांच लाख रुपये लूट कर फरार हो गए हैं। घटना बैंक से 50 मीटर की दूरी पर घटी। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। बदमाशों की गिरफ्तार के लिए पुलिस ने 5 टीमें गठित कर दी है। जानकारी के अनुसार, जाटों वाला निवासी शेर दिन पंजाब नेशनल बैंक हरपालपुर में कृषि कार्ड से 5 लाख रुपए निकालकर घर लौट रहे थे।
जैसे ही बुजुर्ग रुपयों का थैला लेकर बैंक से बाहर निकले तभी बैंक से 50 मीटर की दूरी पर बाइक सवार दो लुटेरों ने बुजुर्ग के हाथ थैला छीनकर फरार हो गए। वहीं, इस पूरे मामले पर सीओ विकासनगर भास्कर लाल शाह का कहना है कि घटना का संज्ञान ले लिया गया है। लुटेरों को पकड़ने के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 May 2023 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story