दुकान के अंदर बैठे व्यापारी का मर्डर, सिर-कंधे में दो गोलियां मारी, पुलिस जांच में जुटी

दुकान के अंदर बैठे व्यापारी का मर्डर, सिर-कंधे में दो गोलियां मारी, पुलिस जांच में जुटी
Gun point. (File Photo: IANS)
डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। गाजियाबाद के मुरादनगर में मंगलवार को मोबाइल शॉप संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। व्यापारी मुकेश गोयल मोबाइल शॉप में बैठे थे। उन्हें पिस्टल से सिर और कंधे में 2 गोलियां मारी गईं और तीसरी मिस हो गई। ये पूरी वारदात पुलिस चौकी के ठीक सामने हुई। हत्या के बाद बदमाश सड़क पर खुलेआम 2 राउंड फायरिंग करते हुए भाग निकले। वारदात से इलाके के व्यापारियों में आक्रोश है। जानकारी मिलते ही डीसीपी रवि कुमार, एसीपी निमिष पाटिल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर छानबीन की है। वारदात के खुलासे में क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है।
मुरादनगर कस्बे की न्यू डिफेंस कॉलोनी निवासी मुकेश गोयल (43 साल) की रेलवे रोड पुलिस चौकी के ठीक सामने मोबाइल शॉप है। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे वह दुकान में बैठे हुए थे। उसी वक्त बुलेट पर सवार दो नकाबपोश बदमाश दुकान में घुस आए। अचानक उन्होंने पिस्टल से गोली चला दी। दुकान से बाहर निकले और फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

कस्बा मुरादनगर में रेलवे रोड पुलिस चौकी के सामने ही ये टेलीकॉम शॉप है, जहां पर हत्याकांड की वारदात हुई। ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास के व्यापारी इकट्ठा हो गए। घायल व्यापारी को तुरंत गाजियाबाद के नेहरूनगर स्थित यशोदा हॉस्पिटल ले जाया गया।

मुकेश गोयल तीन भाई थे। इसमें एक भाई की मृत्यु कोरोना महामारी के दौरान हो गई थी। अब मुकेश की हत्या हो गई। मुकेश के दो बच्चे हैं। मोबाइल शॉप के बराबर में ही उनकी कन्फेक्शनरी शॉप भी थी। माना जा रहा है कि हमलावर पहले से घात लगाए हुए थे। क्योंकि दुकान खुलने के करीब 20 मिनट बाद गोली मार दी गई।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 May 2023 8:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story