- Dainik Bhaskar Hindi
- Crime
- 12 arrested for violating the rules related to prohibition
अरेस्ट: शराबबंदी से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 12 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पटना। पटना पुलिस ने शराबबंदी से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ये सभी गिरफ्तारियां सोमवार रात अलग-अलग होटलों से की गई। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक दंपत्ति भी शामिल है, जिन्हें पुलिस की एक टीम ने शुभ यात्रा नाम के एक होटल में छापेमारी के दौरान पकड़ा।
शास्त्री नगर थाने के एसएचओ रमा शंकर ने कहा, टूर और ट्रैवल का व्यवसाय करने वाले पूर्णेंदु कुमार नाम का कथित शख्स अपनी गर्ल फ्रेंड जूली कुमारी के साथ एक कमरे में पार्टी कर रहा था। हमने होटल पर छापा मारा। तलाशी के दौरान हमें शीतल पेय की एक बोतल में शराब मिली। हमने उसकी जांच की जिसमें वह पॉजिटिव निकला। हालांकि जूली ने शराब का सेवन नहीं किया था। हमने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
अधिकारी ने कहा प्रावधान के अनुसार, सभी होटल संचालक को मेहमानों से सहमति लेने के लिए कहा गया है कि वे संपत्ति में शराब का सेवन नहीं करेंगे। इस मामले में, इस प्रावधान का भी उल्लंघन किया गया। इसलिए, हम होटल संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई कर रहे हैं। एक अन्य घटना में राजीव नगर मोहल्ले से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी संजय कुमार, सूर्य प्रकाश और सोनू कुमार एक कार में यात्रा कर रहे थे और उन्होंने सीटों के नीचे 72 लीटर भारतीय निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) रखी थी। संजय कुमार पटना में पशुपालन विभाग के कर्मचारी हैं। इसके अलावा राज्य की राजधानी के एसके पुरी इलाके में 5 और कदम कुआं और मीठापुर से एक-एक व्यक्ति को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है।
आईएएनएस
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl