बुजुर्ग की दाढ़ी नोचने के मामले में 4 गिरफ्तार, पेचकस गैंग ने की थी वारदात

4 arrested for plucking the beard of an elderly, the Pechkas gang had committed the crime
बुजुर्ग की दाढ़ी नोचने के मामले में 4 गिरफ्तार, पेचकस गैंग ने की थी वारदात
नोएडा बुजुर्ग की दाढ़ी नोचने के मामले में 4 गिरफ्तार, पेचकस गैंग ने की थी वारदात

डिजिटल डेस्क, नोएडा। सुप्रीम कोर्ट की दखल पर 18 महीने बाद सांप्रदायिक हमले का एक मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने अब 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों पेचकस गैंग के बदमाश हैं। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद मामला दर्ज होने के दसवें दिन इन्हें गिरफ्तार किया है। इनको पकड़ने के लिए पुलिस ने करीब 1000 कारों, ढाई सौ सीसीटीवी कैमरों, 12000 मोबाइल की जांच की है। जिसके बाद पुलिस को यह सफलता मिली है।

इस मामले में पुलिस ने बुलंदशहर निवासी शिवकुमार, दीपक, ग्रेटर नोएडा निवासी बबलू और ट्विंकल को गिरफ्तार किया है। पेचकस गिरोह के चारों बदमाश कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करते थे। मिली जानकारी के मुताबिक गिरोह का एक बदमाश पहले से ही जेल में बंद है जो 4 जुलाई 2021 के दिन हुई घटना में इन बदमाशों के साथ था। आनंद नाम का यह बदमाश गुरुग्राम जेल में बंद है।

दरअसल दिल्ली के जाकिर नगर निवासी काजिम अहमद 4 जुलाई 2021 की सुबह सेक्टर 37 से बॉटेनिकल गार्डन पहुंचे थे। उन्हें अलीगढ़ जाने के लिए एक कैब सवार बदमाशों ने लिफ्ट दिया था। इसके बाद 4 बदमाशों ने कार लॉक कर उनकी पिटाई की और पेचकस से मारकर घायल कर दिया। कुछ देर में ही उनकी पहचान देखकर टिप्पणी करने लगे और कई बार उनकी दाढ़ी भी नोची थी।

उस वक्त इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी जब सुप्रीम कोर्ट ने मामले में दखल दिया तो आनन-फानन में 15 जनवरी 2023 को कोतवाल सेक्टर-39 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और अब करीब 18 महीने के बाद जांच की गई तो बदमाशों को पकड़ा गया।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   25 Jan 2023 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story