सतना में सड़क हादसे में एक परिवार के 4 सदस्यों की मौत

4 members of a family died in road accident in Satna
सतना में सड़क हादसे में एक परिवार के 4 सदस्यों की मौत
मध्य प्रदेश सतना में सड़क हादसे में एक परिवार के 4 सदस्यों की मौत

डिजिटल डेस्क, सतना/भोपाल। मध्य प्रदेश के सतना जिले में कार और टक की टक्कर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हेा गई है। मरने वालों में पति-पत्नी व देा बच्चे शामिल है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मैहर के कारोबारी सत्यप्रकाश उपाध्याय अपनी पत्नी मोनिका और देा बच्चों के साथ घूमने और एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने सतना आए थे।

रात को उन्होंने एक होटल में खाना खाया और इस मौके की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की। उसके बाद वे मैहर की तरफ बढ़े, मगर अपने घर नहीं पहुॅच पाए। उनकी कार की टक से टक्कर हेा गई। पुलिस के अनुसार इस हादसे में सत्यप्रकाश, उनकी पत्नी मोनिका, बेटी इशानी व बेटा स्नेह की मौत हुई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, सतना जिले में सतना-मैहर मार्ग पर सड़क हादसे की खबर पीड़ाजनक है। हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।

आईएएनएस

Created On :   25 Nov 2021 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story