बिहार के रोहतास में लड़की पर फेंका तेजाब

Acid thrown on girl in Bihars Rohtas
बिहार के रोहतास में लड़की पर फेंका तेजाब
शर्मसार करने वाली घटना बिहार के रोहतास में लड़की पर फेंका तेजाब

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के रोहतास जिले में सोमवार को दो अज्ञात लोगों ने एक लड़की पर तेजाब फेंक दिया, जिससे वह झुलस गई। पीड़ित शिल्पी कुमारी विक्रमगंज अनुमंडल के ढांगई गांव की रहने वाली है। घटना उस वक्त हुई जब युवती अपने भाई के साथ विक्रमगंज में अपने रिश्तेदार से मिलने जा रही थी। जब वे एस कॉलेज टर्निग पर पहुंचे तो दो बाइक सवारों ने उन्हें ओवरटेक कर लिया और पीछे बैठे व्यक्ति ने बोतल में बंद तेजाब (एसिड) छात्रा के चेहरे पर फेंक दिया।

शिल्पी को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि उसके चेहरे के आधा हिस्से झुलस गया है। एसिड ने त्वचा को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। मामले के जांच अधिकारी के. एम. शर्मा ने कहा, हमने पीड़िता और उसके भाई के बयानों के आधार पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर दिया है। उनकी पहचान करने के प्रयास जारी हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   18 April 2022 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story