ट्रक ने बाइक को ठोकर मारी, 3 की मौत
डिजिटल डेस्क, सासाराम। बिहार के तिलौथू थाना क्षेत्र में एक ट्रक के बाइक में टक्कर मार देने की घटना में बाइक पर सवार तीन लोगो की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, अकोढी गोला प्रखंड के जयपुर गांव के रहने वाले तीन युवक मंगलवार की रात बिहटा में एक शादी समारोह में भाग लेकर एक बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे कि मनहनिया गांव के पास ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी। इस घटना में बाइक पर सवार तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों मृतक अकोढ़ी गोला प्रखंड अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जयपुर गांव के रहने वाले हैं जिनका नाम राहुल कुमार, सोनू कुमार सोनी तथा अंकुश सोनी है। घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया, बाद में अधिकारियों के समझाने पर लोग शांत हुए। सभी शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
आईएएनएस
Created On :   20 April 2022 11:30 AM IST