पुलिस और शराब कारोबारी गिरोह में मुठभेड़, एक की मौत

Encounter between police and liquor merchant gang in Bihar, one dead
पुलिस और शराब कारोबारी गिरोह में मुठभेड़, एक की मौत
बिहार पुलिस और शराब कारोबारी गिरोह में मुठभेड़, एक की मौत

डिजिटल डेस्क, बेतिया। बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और अवैध शराब माफिया गुट से मुठभेड़ में एक अपराधी की मौत हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस को कोई क्षति नहीं पहुंची है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गंडक नदी के दियारा क्षेत्र के चैनपट्टी इलाके में शराब की बड़ी खेप आने वाली है।

इसी सूचना के आधार पर पुलिस रविवार देर रात गंडक नदी के दियारा में छापेमारी करने पहुंची। इस पर जटा यादव के गिरोह ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान जटा यादव समेत अन्य ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कारवाई की, जिसमें जटा यादव मारा गया।

बताया जाता है कि दोनों तरफ से 50 राउंड से ज्यादा गोलियां चलीं। अधिकारी ने बताया कि जटा यादव अपराधी किस्म का व्यक्ति था। कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

उल्लेखनीय है कि अवैध शराब कारोबारी गंडक नदी के रास्ते यूपी से शराब की तस्करी कर पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिले समेत उत्तर बिहार के अन्य हिस्सों में सप्लाई कर रहे थे। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   7 Nov 2022 8:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story