इंदौर के दो मंजिला मकान में आग लगी, सात की मौत

Fire breaks out in two-storey house in Indore, seven dead
इंदौर के दो मंजिला मकान में आग लगी, सात की मौत
मध्य प्रदेश इंदौर के दो मंजिला मकान में आग लगी, सात की मौत

डिजिटल डेस्क, इंदौर। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में स्थित स्वर्ण बाग कॉलोनी के एक दो मंजिला मकान में आग लग जाने से सात लोगों की झुलसने और दम घुटने से मौत हो गई है। कई लोग घायल हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को मदद देने का ऐलान किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अगर स्वर्ण बाग कॉलोनी में शुक्रवार और शनिवार दरमियानी रात को एक मकान में आग लग गई। हादसा तब हुआ जब लोग गहरी नींद में थे।

आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप लिया और पूरा मकान आग की लपटों में घिर गया किसी तरह लोगों ने मकान के अलग-अलग हिस्सों से कूद कर अपनी जान बचाने की कोशिश की। राहत और बचाव दल में लगे लोगों ने सुरक्षित निकालने में कसर नहीं छोड़ी मगर कई लोग तब तक पूरी तरह झुलस गए थे।

बताया गया है कि इस हादसे में झुलसे लोगों में से सात की मौत हो गई है जिनमें 6 महिलाएं और एक पुरुष है। जिला अधिकारी मनीष सिंह ने कहा है कि यह कॉलोनी अवैध है और जिस मकान में आग लगी वह भी अवैध है अवैध निर्माण की जांच होगी घायलों को मुआवजा दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि इंदौर में आग लगने की घटना में मौत की खबर अत्यंत हृदय विदारक है। मैंने इसकी जांच के आदेश दिए हैं, जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए दिए जाएंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   7 May 2022 9:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story