जामिया हिंसा: शादाब और तन्हा पर दिल्ली पुलिस ने लगाया यूएपीए, शादाब 7 दिन के रिमांड पर

Jamia violence: Delhi Police imposed UAPA on Shadab and Tanha, Shadab on 7-day remand
जामिया हिंसा: शादाब और तन्हा पर दिल्ली पुलिस ने लगाया यूएपीए, शादाब 7 दिन के रिमांड पर
जामिया हिंसा: शादाब और तन्हा पर दिल्ली पुलिस ने लगाया यूएपीए, शादाब 7 दिन के रिमांड पर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने जामिया हिंसा में गिरफ्तार मोहम्मद शादाब और आसिफ तन्हा के उपर अब अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) भी लगा दिया है। साथ ही दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने गुरुवार को शादाब को अदालत से सात दिनों की पुलिस रिमांड पर भी ले लिया।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। मो. शादाब को कुछ दिन पहले ही दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। उस पर जामिया हिंसा का षडयंत्र रचने का आरोप है। शादाब को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने स्पेशल सेल के आग्रह पर शादाब को सात दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एक अधिकारी के मुताबिक, शादाब कुछ दिनों से क्राइम ब्रांच की टीम के पास था। उससे स्पेशल सेल को अब आगे की पूछताछ करना जरूरी था, इसलिए उसे सात दिनों की रिमांड पर लिया गया है।

स्पेशल सेल के अधिकारी ने पुष्टि की कि शादाब पर अब तक यूएपीए नहीं लगा था, मगर अपराध की गंभीरता को देखते हुए अब उस पर यूएपीए भी लगा दिया गया है। स्पेशल सेल के एक अन्य अधिकारी के मुताबिक, आसिफ तन्हा पर भी यूएपीए लगा दिया गया है। जामिया हिंसा में उसकी भी महत्वपूर्ण भूमिका मिली है।

आसिफ तन्हा पूर्व में गिरफ्तार हो चुकी शफूरा और शरजील इमाम का राइट हैंड रहा है। बता दें कि यूएपीए एक बेहद सख्त कानून है और इसे आतंकवादी और देश की अखंडता एवं संप्रभुता को खतरा पहुंचाने वाली गतिविधियों को रोकने के लिए बनाया गया है।

 

Created On :   21 May 2020 8:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story