बेटी के शव के साथ मां ने बिताए 4 दिन!

Karnataka: Mother spent 4 days with daughters dead body!
बेटी के शव के साथ मां ने बिताए 4 दिन!
कर्नाटक बेटी के शव के साथ मां ने बिताए 4 दिन!

डिजिटल डेस्क, मांड्या (कर्नाटक)। कर्नाटक के मांड्या जिले से मंगलवार को एक आश्चर्यजनक घटना सामने आ रही है। यहां एक मां बेटी के शव के साथ चार दिन साथ रही। पुलिस के अनुसार, हलाहल्ली गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला नगम्मा अपने घर के अंदर अपनी बेटी रूपा की दरुगधयुक्त और सड़ी-गली लाश के पास सो रही थी, जब स्थानीय लोगों ने दरवाजा तोड़ा।

नगम्मा की बेटी रूपा की घर पर ही मृत्यु हो गई थी, लेकिन नगम्मा ने इसे किसी के सामने प्रकट नहीं करने का फैसला किया। उसने दरवाजे बंद कर लिए थे और शरीर के साथ अंदर रहने का फैसला किया।

स्थानीय लोगों को शुरू में लगा कि दरुगध मरे हुए चूहे की हो सकती है। हालांकि, लोगों को दोनों मां-बेटी के घर से नहीं निकलने की वजह से शक हुआ। पुलिस ने कहा कि उन्हें रूपा की मौत के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। 10 साल शादी के बाद रूपा पति से अलग होकर अपनी मां के घर लौट आई थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   31 May 2022 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story