गुरुग्राम में मंदिर के पास व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
डिजिटल डेस्क, गुरुग्राम। गुरुग्राम में शीतला माता मंदिर के गेट के पास शुक्रवार को एक शख्स की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना मिलने के बाद सेक्टर-5 थाने की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया, जिसे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि बदमाश अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। सेक्टर-5 थाने के एसएचओ पंकज कुमार ने आईएएनएस को बताया की मृतक के माथे में एक गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की उम्र 25-30 के बीच बताई जा रही है, जबकि आरोपियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। एसएचओ ने कहा कि घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हम आरोपी की पहचान के लिए घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।
आईएएनएस
Created On :   3 Sept 2021 3:01 PM IST