मप्र : छिंदवाड़ा में पुलिस जवानों ने युवक को पीटा, 2 निलंबित
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा, 23 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में दो पुलिस जवानों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। उस पर लाठी से कई प्रहार किए। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच हो रही है ।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो पुलिस जवान एक युवक को डंडों से बेदम पीट रहे है, वहीं पीड़ित की एक नहीं सुन रहे। बताया गया है कि जिस व्यक्ति को पुलिस जवान पीट रहे हैं, वह व्यक्ति लोगों को भद्दी गालियां दे रहा था और लोगों ने पुलिस को बुलाया था। यह घटना पिप्लानरायनवार गांव की बताई गई है।
पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने रविवार को आईएएनएस को बताया, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर दो पुलिसकर्मियों जिनमें एक प्रधान आरक्षक और दूसरा आरक्षक है उन्हें निलंबित कर पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है। वहीं विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
अग्रवाल के अनुसार यह वीडियो 10 से 12 दिन पुराना है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और जैसे ही जानकारी मिली, दोनों पुलिस जवानों के खिलाफ कार्रवाई की गई हैं।
Created On :   24 May 2020 3:30 PM IST