दिल्ली में गिरफ्तार हुए कपिल सांगवान और ज्योति बाबा गैंग के लोग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने गुरुवार को कहा कि कपिल सांगवान और ज्योति बाबा गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को राष्ट्रीय राजधानी के नजफगढ़ इलाके से गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर शिव कुमार करमवीर सिंह और एसीपी अत्तर सिंह ने सोनू को नजफगढ़ इलाके से गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 32 कैलिबर की एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए।
पूछताछ में सोनू ने खुलासा किया कि उसका भाई अनिल शार्पशूटर है और गिरोह का सबसे भरोसेमंद सदस्य है। डीसीपी जसमीत सिंह ने कहा कि अनिल पोडी और गिरोह के कुछ अन्य सदस्यों को प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया।
ज्योति के निर्देश पर सोनू इस गिरोह के अन्य साथियों को आर्थिक और साजो-सामान मुहैया कराता था। ज्योति के निर्देशानुसार, सोनू ने सुमित धनखड़ और अन्य सहयोगियों की मदद से दिल्ली में अमीर लोगों से धन उगाहने की साजिश रची थी। उसने यह भी खुलासा किया कि ज्योति के आदेश पर सुमित ने अंतर्राष्ट्रीय नंबरों का इंतजाम किया। इन दो नंबरों में से एक नंबर सोनू और दूसरा ज्योति बाबा को भेजा गया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया, सोनू ने पीड़ितों (एक गांव सुरहेरा में गौशाला के अध्यक्ष और मालिक) और विकासपुरी क्षेत्र के एक बिल्डर को फोन किया और इन अंतरराष्ट्रीय नंबरों के माध्यम से उन्हें धमकी भरे संदेश भेजे। उन्होंने प्रत्येक से दो करोड़ रुपये की मांग की। जब गौशाला के मालिक ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो उसके घर पर गोलियां चलाई गईं। इस संबंध में दिल्ली के पीएस जफरपुर कलां में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
आईएएनएस
Created On :   17 Feb 2022 4:01 PM IST