Radhika Yadav Murder Case Updated: राधिका यादव के साथ शूट किए गाने को लेकर क्या बोले ईनाम अल खान, कहा- 'बहुत से लोग कह रहे हैं कि राधिका..'

राधिका यादव के साथ शूट किए गाने को लेकर क्या बोले ईनाम अल खान, कहा- बहुत से लोग कह रहे हैं कि राधिका..
  • एकेडमी खोलने से हुआ विवाद
  • राधिका यादव ने ईनाम अल खान के साथ गाना किया शूट
  • लव जिहाद का मामला

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव मर्डर केस में अभी तक गुरूग्राम पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंची। उसके पिता दीपक यादव ने कबूल कर लिया है कि हत्या उसी ने कही है, लेकिन कोई बता रहा है कि एकेडमी खोलने से विवाद हुआ है तो कई इसे खारिज कर रहा है। इस बीच लव जिहाद की भी बाते कही जा रही है। ये बात इसलिए हो रही है कि राधिका ने ईनाम अल खान के साथ एक गाना शूट किया था। जिसमें राधिका और ईनाम साथ में दिखाई दे रहे है।

ईनाम ने क्या कहा?

ईनाम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, 'मैं राधिका यादव की हत्या के बाद फेम नहीं हासिल कर रहा हूं। राधिका के साथ शूट किया गाना अब पॉपूलर हो रहा है, लेकिन मैं उसकी कमाई का एक भी हिस्सा नहीं ले रहा हूं, बल्कि उससे गरीबों की मदद करूंगा।'

ईनाम ने आगे कहा, 'बहुत से लोग कह रहे हैं कि राधिका के साथ जो हुआ, उसकी वजह से मुझे शोहरत मिल रही है। मेरा गाना ‘कारवां’ ट्रेंड कर रहा है और मैं उससे कमाई कर रहा हूं, तो मैं साफ-साफ कह दूं कि कारवां से मुझे जो भी मिलेगा- चाहे @iprsmusic से मासिक रॉयल्टी हो या @songdewnetwork से कमाई हो- मैं एक भी रुपया अपने पास नहीं रखूंगा। जब तक यह गाना दुनिया में बजता रहेगा, हर महीने की कमाई से मैं गरीबों की मदद करूंगा। भूखों को खाना खिलाने का काम करूंगा। इस कमाई का सारा हिस्सा बेसहारा लोगों की मदद करने और कुछ सार्थक करने में जाएगा।'

मेरी मदद से जरूरत मंद लोग करेंगे प्रार्थना

ईनाम ने कहा कि राधिका और मेरे वीडियो से जो भी कमाई हो रही है। उससे मैं गरीब लोगों की मदद करूंगा। इसके लिए लोग प्रार्थना करेंगे, जिससे राधिका की आत्मा को शांति मिलेगी। उसकी आत्मा की शांति के लिए मेरे लिए इतना बहुत है। मैंने हमेशा अपना काम ईमादारी और सम्मान के साथ किया है। इस प्रकार से मैने कभी भी नाम कमाने की नहीं सोचा है और न कभी करूंगा।

Created On :   17 July 2025 2:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story