यूपी जेल में बंद कैदी ने की खुदकुशी
डिजिटल डेस्क, मथुरा। दहेज हत्या मामले में यूपी की जेल में बंद एक कैदी ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि कैदी ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। जेल अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि बलदेव थाना क्षेत्र के मरदौरा निवासी हरि सिंह अपनी बहू की दहेज हत्या मामले में 23 मई 2021 से जेल में बंद था।
सोमवार की दोपहर उसने बैरक नंबर 7 के बाहर एक खंभे से रस्सी से लटककर फांसी लगा ली। उसके साथी कैदियों ने उसे नीचे उतारा और जेल अस्पताल ले गए। अधीक्षक ने बताया कि गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मृतक का बेटा भी जेल में है। खबरों के मुताबिक, मृतक ने इतना बड़ा कदम उठाने से एक घंटे पहले अपनी बेटी से फोन पर बात की थी। वह मामले को लेकर काफी परेशान था।
सोर्स: आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   5 July 2022 9:30 AM IST