नीट परीक्षा में प्रदर्शन के डर से तमिलनाडु की लड़की ने की आत्महत्या

Tamil Nadu girl commits suicide due to fear of performance in NEET exam
नीट परीक्षा में प्रदर्शन के डर से तमिलनाडु की लड़की ने की आत्महत्या
सुसाइड नीट परीक्षा में प्रदर्शन के डर से तमिलनाडु की लड़की ने की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। तमिलनाडु प्लस टू की परीक्षा में 600 में से 562 अंक हासिल करने वाली एक छात्रा कनिमोझी ने अरियालुर जिले के संतमपडी गांव में कथित तौर पर इस डर से आत्महत्या कर ली कि वह राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) में वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगी। उसने सोमवार शाम को यह कठोर कदम उठाया।

वकील दंपति करुणानिधि और विजयलक्ष्मी की बेटी कनिमोझी ने कथित तौर पर अपने माता-पिता से कहा था कि वह नीट में अपने प्रदर्शन से नाखुश हैं। 

अरियालुर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय ने आईएएनएस को बताया कि लड़की ने सोमवार शाम को यह कठोर कदम तब उठाया, जब माता-पिता एक शादी समारोह में गए थे। पुलिस ने कहा कि माता-पिता दोनों ने उसे पूरा समर्थन दिया था लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह प्रवेश परीक्षा में प्रदर्शन से नाखुश थी। मामले में धारा 174 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

रविवार को नीट परीक्षा से कुछ घंटे पहले आत्महत्या करने वाले 19 वर्षीय छात्र धनुष के बाद तमिलनाडु में आत्महत्या का यह दूसरा मामला है।पिछले कुछ वर्षों में नीट परीक्षा के कारण अरियालुर जिले में यह तीसरी मौत है, इससे पहले 2017 में अनीता और 2020 में विग्नेश की मृत्यु हुई थी। द्रमुक ने सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा में नीट के खिलाफ एक विधेयक पहले ही पारित किया है।

आईएएनएस

Created On :   14 Sept 2021 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story