किसान का शव लटका मिला, पास में ही नौकर का शव भी हुआ बरामद

UP: Farmers body found hanging, servants body found nearby
किसान का शव लटका मिला, पास में ही नौकर का शव भी हुआ बरामद
यूपी किसान का शव लटका मिला, पास में ही नौकर का शव भी हुआ बरामद

डिजिटल डेस्क, सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सोना अर्जुनपुर गांव में एक 42 वर्षीय किसान का शव पेड़ से लटका मिला। वहीं उसके 35 वर्षीय नौकर का क्षत-विक्षत शव पास में एक बोरे में भरा हुआ मिला। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है। नौकर का शव कथित तौर पर सड़ चुका है।

सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने रविवार को कहा कि प्रथम ²ष्टया ऐसा लगता है कि प्रमोद राणा के रूप में पहचाने जाने वाले किसान की आत्महत्या से मौत हो गई थी, जबकि उसके नौकर की हत्या कर दी गई थी। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि राणा ने अपने नौकर की हत्या की थी या नहीं।

प्रवीण 19 अप्रैल से लापता था। उसके रिश्तेदारों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है, साथ ही मृतक की कॉल डिटेल की भी जांच हो रही है। पीड़ित परिवार ने बताया कि राणा शुक्रवार की शाम फसल में पानी देने के बहाने घर से निकला था लेकिन वह वापस नहीं लौटा।

एक दिन बाद उसका शव कथित तौर पर आम के पेड़ से लटका मिला। राणा के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। उनके बड़े भाई की पत्नी और उनकी 20 वर्षीय बेटी भी उसी घर में रहती है। पुलिस ने कहा कि वे मामले में संभावित प्रेम कोण की भी जांच कर रहे हैं।

आईएएनएस

Created On :   24 April 2022 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story