मेरठ में घर के अंदर की मां-बाप की हत्या, बेटा गिरफ्तार
मेरठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवाण ने कहा, मंगलवार को नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर डी-ब्लॉक में घर के अंदर एक दंपति की हत्या के संबंध में पुलिस को पीसीआर कॉल मिली थी। घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को एक मकान के अंदर से प्रमोद कर्णवाल (50) और उनकी पत्नी ममता (50) का शव मिला, जिनका गला किसी धारदार हथियार से कटा हुआ था। उन्होंने ने कहा, मृतक के परिवार ने नौचंदी थाने मे अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।
एसएसपी ने कहा कि हत्या में शामिल आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया। सीसीटीवी फुटेज में खुलासा हुआ कि मृतक के बेटे और उसके दोस्त ने मिलकर कथित तौर पर दंपति की हत्या की और फरार हो गए। उन्होंने ने कहा कि आरोपी आर्यन और आदित्य ने अपराध कबूल किया है। आरोपी आर्यन ने पुलिस को बताया कि पहले मैंगो शेक में नशीली दवाई मिलाकर दंपति को पिलाया और अचेत होने के बाद चाकू से गला काटकर पिता की हत्या दी। मां ने पिता की हत्या करते हुए देख लिया था। आरोपियों को डर था मां किसी से बता न दे, इसलिए उसकी भी हत्या कर दी।
आर्यन ने बताया कि उसके पिता शराब पीने की आदत के चलते उसकी मां से मारपीट करता था और जिसे लेकर आए दिन घर में झगड़े होते थे। उसके बार-बार समझाने के बाद भी वह नहीं मान रहा था, इसलिए उनकी हत्या की। एसएसपी ने कहा, आरोपी आर्यन और आदित्य के खिलाफ नौचंदी थाने में आईपीसी धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे जांच की जा रही है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 May 2023 1:09 AM IST