दिल्ली में तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत
पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 11.30 बजे शशि अपने पोते और मनोज के साथ रिश्तेदारों से मिलने पालम जा रहे थे। रास्ते में जब एवे बुरारी राउंडअबाउट फ्लाईओवर से मुकुंदपुर की तरफ उतर रहे थे तभी एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, तीनों को अस्पतालों (उत्तर पश्चिम दिल्ली के बीजेआरएम और पेंटामेड) में ले जाया गया। शशि और मनोज हादसे में बच नहीं सके और उनकी मौत हो गई। बच्चा अस्पताल में ठीक हो रहा है। अधिकारी ने कहा, हिट एंड रन का मामला दर्ज कर लिया गया है और मृतक का पोस्टमॉर्टम किया गया है। पुलिस टीमें हमलावर वाहन का पता लगाने और आरोपियों को पकड़ने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही हैं।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 May 2023 8:51 PM IST