यूपी के मिर्जापुर में लव जिहाद मामले में तीन गिरफ्तार
24 मार्च को जब महिला अपने मायके मिजार्पुर गई तो आरिफ भी वहां पहुंच गया। इसके बाद वह उसे अंबाला ले गया। अंबाला पहुंचने पर, महिला को आरिफ खान की असली धार्मिक पहचान का पता चला, इसके कारण उनके बीच टकराव हुआ। महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि आरिफ ने 25 दिनों तक जबरदस्ती उसे रोके रखा और उसका यौन उत्पीड़न किया। उसने इसका वीडियो भी बना लिया और उसे ब्लैकमेल करने के लिए वीडियो फुटेज का इस्तेमाल किया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने महिला को बंदी बनाकर नमाज पढ़ने, बुर्का पहनने और ईद मनाने के लिए भी मजबूर किया। घटना का पता तब चला जब पीड़िता भागने में सफल रही और महिला व उसके पति ने आरिफ के खिलाफ मिजार्पुर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने आरिफ के अलावा उसके भाई इमरोज खान और दोस्त शहाबुद्दीन को भी गिरफ्तार किया है।
उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में छापेमारी कर ये गिरफ्तारियां की गईं। पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा के अनुसार यह लव जिहाद का मामला था, पुलिस सक्रियता से मामले की जांच कर रही है। अधिकारी ने आश्वासन दिया कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 May 2023 8:59 AM IST