फरार चल रहे 25 व 10 हजार के इनामी शातिर किस्म के दो लुटेरे गिरफ्तार, 2 दर्जन मामले हैं दर्ज
By - Bhaskar Hindi |27 May 2023 3:10 PM IST
डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में थाना बीटा-2 पुलिस ने बीट पुलिसिंग, लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से महत्वपूर्ण सूचना एकत्र करते हुए फरार चल रहे इनामी व शातिर किस्म के अभियुक्त 1.सागर को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अभियुक्त सागर से की गयी पूछताछ के बाद उसके सह-अभियुक्त विक्की को 1 अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जो कि लूट, घरों में चोरी, वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर अवैध धन अर्जित करते है।
अभियुक्तों के विरूद्ध दिल्ली, एनसीआर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा व मथुरा में लगभग दो दर्जन मामले दर्ज हैं। अभियुक्तों द्वारा वर्ष 2020 में चूहडपुर अंडरपास से एक व्यक्ति को गाड़ी में बैठाकर चोरी से वादी के बैग से 69,000 रुपए निकाल लिये थे। वर्ष 2021 में एक व्यक्ति के बैंग से 1,11,700 रुपए व एक मोबाइल फोन व दो एटीएम कार्ड भी षडयंत्र कर चोरी करके उनके माध्यम से 1,40,000 रुपए निकाल लिये थे।
जिसके सम्बन्ध में थाना बीटा-2 पुलिस ने इनके सह-अभियुक्तों को वर्ष 2021 में दौराने मुठभेड़ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उस वक्त विक्की व सागर फरार हो गये थे। तभी से पुलिस द्वारा अभियुक्तों की तलाश के प्रयास किये जा रहे थे। पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए इनाम रखा था। जिसमे अभियुक्त विक्की पर 25,000 रुपए व अभियुक्त सागर पर 10,000 रुपए का इनाम घोषित था।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 May 2023 6:03 PM IST
Next Story