अनियंत्रित कार ने बारातियों को कुचला, तीन की मौत
डिजिटल डेस्क, रांची। रांची के सिकिदरी-ओरमांझी रोड के पास सांडी चौक पर एक अनियंत्रित कार ने 12 बारातियों को कुचल दिया। दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी। जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है। घटना सोमवार देर रात की है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कार के ड्राइवर को बुरी तरह पीटा। बारात अनगड़ा थाना क्षेत्र के लुपुंग जारा गांव से सांडी कार्तिक महतो के यहां आयी थी। दुर्घटना के बाद खुशी मातम में बदल गयी। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेजा है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 May 2023 10:19 AM IST