चोरी: मेट्रो से आता था नोएडा, रेकी और चोरी कर हो जाता था फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेट्रो से आता था नोएडा, रेकी और चोरी कर हो जाता था फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
चोरी के मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया है

डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा के सेक्टर-39 पुलिस ने जिला अस्पताल परिसर में बने एम्प्लॉइज क्वार्टर में हुई चोरी के मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से सामान भी बरामद हुआ है। सबसे बड़ी बात है कि दिल्ली में रहने वाला यह चोर मेट्रो के जरिए नोएडा आता था। रेकी और चोरी दोनों करता था और फिर मेट्रो में बैठकर वापस लौट जाता था।

पुलिस ने आरोपी से चोरी के 10 लैपटॉप, 1 टैब, 4 मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किए हैं। आरोपी को नोएडा के सेक्टर-39 स्थित राजकीय डिग्री कालेज से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त सेक्टरों में पहुंचकर पीजी और मकान की रेकी करता था। इसके बाद वारदात को अंजाम देता था।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Nov 2023 12:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story