बरसेगा धन, इस पूजन के बाद चमत्कारी बन जाती है 'सुपारी'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूजन में सुपारी का इस्तेमाल आवश्यक बताया गया है। गणपति से लेकर लक्ष्मी पूजन में सुपारी का उपयोग होता है। यह देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए अत्यंत ही उपयोगी बताई गई है...
शास्त्रों में बताया गया है कि अगर सुपारी की विधिवत अक्षत, कुमकुम से पूजा की जाए तो यह चमत्कारी हो जाती हैए और अगर इस चमत्कारी सुपारी को हमेशा अपने पास रखा जाए तो इससे आपके जीवन में कभी भी पैसों की तंगी नहीं रहती।
बनते-बनते बिगड़े काम
अगर कोई काम बनते-बनते रह जाता है तो गणेशजी की स्थापना करके उनकी लौंग और सुपारी से पूजा करें। गणपति पूजन में सुपारी का अति महत्व है। दस दिनों तक इसे नारियल, चावल के साथ ही रखा जाता है।
प्रयासों के बाद मिले असफलता
लगातार प्रयासों के बाद भी अगर आपको किसी काम में असफलता मिल रही है तो सुपारी को घर आने के बाद वापस गणेशजी के सामने रख दें। ऐसा करने से रुका हुआ काम जल्दी ही हो जाएगा।
तिजोरी में रखें सुपारी
देवी लक्ष्मी की पूजा में सुपारी को लाल रंग के धागे से बांधकर उसकी अक्षतए कुमकुमए पुष्प से पूजन करने के बाद उसे तिजोरी में रखना शुभकारी बताया गया है। माना जाता है कि ऐसा करने से तिजोरी कभी भी खाली नहीं रहती। मां लक्ष्मी सदैव तिजोरी में विराजमान रहती हैं।




Created On :   11 Aug 2017 12:30 PM IST