अमृत सिद्धि योग आज : जानें कैसे बन जाता है अमृत से विष योग

अमृत सिद्धि योग आज : जानें कैसे बन जाता है अमृत से विष योग

डिजिटल डेस्क, भोपाल। 4 अप्रैल 2018 यानि कि आज सुबह 07 बजकर 31 मिनिट से अमृत सिद्धि योग शुरू हो गया है। इस योग में जो भी काम किए जाते हैं, वो शुभ फल देने वाले होते हैं। साथ ही ये कार्य स्थायित्व प्रदान करते हैं और शुभ फल देते हैं। इसलिए सभी प्रकार के शुभ कार्यों के लिए इसका अत्यंत महत्व होता है। अक्सर सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत योग एकासाथ एक ही दिन पड़ता है।

अमृत सिद्धि योग अपने नाम के ही हिसाब से अमृत फल देने वाला होता है। यह योग वार और नक्षत्र के तालमेल से मिलकर बनता है। इस योग के बीच अगर तिथियों का अशुभ मेल हो जाता है तो अमृतयोग नष्ट होकर विषयोग में परिवर्तित हो जाता है। सोमवार के दिन हस्त नक्षत्र होने पर जहां शुभयोग से शुभ मुहूर्त बनता है लेकिन इस दिन षष्ठी तिथि भी हो तो विषयोग बनता है।

अमृत सिद्धि योग वो उत्तम योग है जिसमें किए गए कार्यों में सफलता प्राप्त होती है। परन्तु इस योग में यदि दुष्ट तिथि पड़ जाए तो यह योग नष्ट होकर विष योग में परिवर्तित हो जाता है, जिसे त्रितयत कहते हैं। हम आपको बताएंगे कि ये योग किस प्रकार बनते हैं -

 

  • रविवार को हस्त नक्षत्र हो तो अमृत सिद्धि योग बनता है परन्तु यदि इस दिन पंचमी तिथि पड़ जाए तो विष योग बन जाता है।
  • सोमवार को मृगशिरा नक्षत्र हो तो अमृत सिद्धि योग बनता है परन्तु यदि इस दिन षष्टी तिथि पड़ जाए तो विष योग बन जाता है।
  • मंगलवार को अश्विनी नक्षत्र हो तो अमृत सिद्धि योग बनता है परन्तु यदि इस दिन सप्तमी तिथि पड़ जाए तो विष योग बन जाता है।
  • बुधवार को अनुराधा नक्षत्र हो तो अमृत सिद्धि योग बनता है परन्तु यदि इस दिन अष्टमी तिथि पड़ जाए तो विष योग बन जाता है।
  • गुरूवार को पुष्य नक्षत्र हो तो अमृत सिद्धि योग बनता है परन्तु यदि इस दिन नवमी तिथि पड़ जाए तो विष योग बन जाता है।
  • शुक्रवार को रेवती नक्षत्र हो तो अमृत सिद्धि योग बनता है परन्तु यदि इस दिन दशमी तिथि पड़ जाए तो विष योग बन जाता है।
  • शनिवार को रोहिणी नक्षत्र हो तो अमृत सिद्धि योग बनता है परन्तु यदि इस दिन एकादशी तिथि पड़ जाए तो विष योग बन जाता है।
     

ध्यान रहे कि मंगलवार के दिन यदि अमृत सिद्दि योग हो तो उस समय नए घर में प्रवेश नहीं करना चाहिए। शनिवार के दिन अमृत सिद्धि योग हो तो उस समय यात्रा नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा बाकी सभी काम निसंकोच किये जा सकते हैं।

Created On :   4 April 2018 7:53 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story