Sawan Ka Pehla Somwar: सावन के पहले सोमवार को शिव पूजा के लिए मिलेगा सिर्फ इतना समय, जानिए मुहूर्त और पूजा विधि

- सावन सोमवार के दिन शिव भक्त व्रत रखते हैं
- इस महीने में पूजा से शिव जी जल्दी प्रसन्न होते हैं
- सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं
डिजिटल डेस्क, भोपाल। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ सावन की शुरुआत हो चुकी है। यह पूरा माह भगवान शिव की भक्ति के लिए समर्पित है। खास तौर पर सोमवार के दिन शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहता है और बम- बम के जयकारे सुनाई देते हैं। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन यदि श्रद्धापूर्वक शिवलिंग पर केवल एक लोटा जल भी अर्पित किया जाए, तो भगवान शिव प्रसन्न होकर अपने भक्तों को सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं।
इस वर्ष सावन माह का पहला सोमवार 14 जुलाई को है। इस दिन शिव भक्त व्रत रखकर पूरे विधि विधान से महादेव की पूजा करते हैं। शिवलिंग पर जल, बेलपत्र, धतूरा और अन्य पूजन सामग्रियां अर्पित करते हैं। आइए जानते हैं सावन के पहले सोमवार से जुड़ी पूजन विधि, शुभ मुहूर्त और उपाय के बारे में...
पूजन विधि
- सुबह सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर साफ वस्त्र पहनें।
- इसके बाद शिवालय जाएं या अपने घर में शिवजी की आराधना करें।
- व्रत का संकल्प लें और हो सके तो पूरे दिन ओम का जाप करें।
- शिवालय जाएं तो घर से लोटे में जल भरकर नंगे पैर जाएं।
- शिवलिंग पर जल अर्पित करें और बेलपत्र, फूल आदि अर्पित करें।
- फिर भगवान को साष्टांग करें और खड़े होकर शिव मंत्र का 108 बार जाप करें।
- सायंकाल के समय भगवान शिव के मंत्रों का जाप करने के बाद आरती करें।
- अगले दिन व्रत रखने से पहले वस्त्रों का दान करें।
सावन के पहले सोमवार का पूजा मुहूर्त
इस दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त से लेकर प्रदोष काल तक पूजा की जा सकती है। लेकिन, विशेष मुहूर्त सुबह 04 बजकर 15 मिनट से 05 बजे तक। वहीं अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 50 मिनट तक है। जबकि, प्रदोष काल में मुहूर्त शाम 07 बजकर 15 मिनट से 08 बजकर 45 बजे तक है।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   12 July 2025 6:55 PM IST