- Dainik Bhaskar Hindi
- Dharm
- Eye emerged on Shivling in a temple of Asansol, devotees flocked to see, said - our worship is accepted
चमत्कार!: आसनसोल के एक मंदिर में शिवलिंग पर उभर आए नेत्र, देखने के लिए उमड़े भक्तगण, दर्शन कर कहा- हमारी पूजा स्वीकार हुई

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के आसनसोल में स्थित शिव मंदिर में एक बहुत ही अजीबो-गरीब घटना घटी। इस घटना को देख श्रद्धालु हक्के-बक्के रह गए। इस चमत्कारिक घटना के कुछ ही क्षण बाद भक्तगण की भीड़ शिव दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। दरअसल, हर गुरूवार के दिन इस मंदिर में भजन और कीर्तन होता है। बीते गुरूवार को भी भजन और कीर्तन हो रहा था, तभी भक्तों ने कुछ ऐसा देखा जिससे वह दहशत में आ गए। जब भक्तगण भगवान शिव में लीन थे तभी शिवलिंग पर अचानक आंख जैसी आकृति दिखाई दी। यह खबर आसपास के इलाके में आग की तरह फैल गई, जिसके बाद शिवलिंग को देखने के लिए भक्तों का तांता लग गया।
इस घटने के कुछ समय बीत जाने के बाद स्थिति सामान्य हुई। कीर्तन और भजन कर रही महिलाओं का कहना है कि भगवान शिव उनकी पूजा को स्वीकर कर खुद दर्शन देने आए हैं। इस दौरान महिला श्रद्धालुओं ने शिवलिंग को चारों तरफ से घेर कर जोर-शोर से खूब भजन गाए।
दूर-दराज से आ रहे हैं लोग
पूरे इलाके में इस बात के फैल जाने पर स्थानीय लोगों के अलावा दूर-दराज के लोगों ने भी शिव मंदिर आना शुरू कर दिया। इसके बाद से मंदिर के चारों ओर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। यहां आए भक्तों ने मंदिर में भजन, कीर्तन और पूजा-अर्चना की और बम-बम भोले के नारे भी लगाए। साथ ही लोगों ने शिवलिंग की फोटो अपने मोबाईलों में भी कैद की। इस घटना के बाद से ही भक्त बड़ी संख्या में आसनसोल के शिवमंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि, इस तरह की खबरे देश के कई सारे मंदिरों से आती रही हैं। जहां कभी गणेश की प्रतिमा तो कभी नंदी महाराज दूध पीते हुए नजर आते हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
एमपी में ईंधन की कीमत: मध्य प्रदेश में आज के डीजल मूल्य अपडेट (13-जनवरी-2023)
एमपी में ईंधन की कीमत: मध्य प्रदेश में आज के पेट्रोल मूल्य अपडेट (13-जनवरी-2023)
भोपाल: मप्र में कांग्रेस की सरकार 6 माह में भरेगी सरकारी पद : कमल नाथ
मध्य प्रदेश : कोलकाता पुलिस द्वारा गिरफ्तार आईएस आतंकी को पुलिस हिरासत में भेजा गया
एमपी में ईंधन की कीमत: मध्य प्रदेश में आज के डीजल मूल्य अपडेट (12-जनवरी-2023)