- Dainik Bhaskar Hindi
- Dharm
- Ganesh Chaturthi 2017, use these tips in the Ganesh pujan and Aarti
दैनिक भास्कर हिंदी: PHOTOS : आह्वान से परिक्रमा तक, ये हैं बप्पा को प्रसन्न करने के आसान मंत्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस साल लंबोदर गजकेसरी योग में विराजेंगे। इसे अति शुभ और मंगलकारी माना गया है। ये छात्रों बुद्धिजीवियों के साथ-साथ राजनीतिज्ञों के लिए बहुत कल्याणकारी सिद्ध होगा। 25 अगस्त गणेश चतुर्थी के अवसर पर धरा से लेकर आकाश तक बप्पा के जयकारों से गुंजायमान है। हर जगह बप्पा को निराले रूपों में देखने मिल रहा है। सुप्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने भी बप्पा की आकृति रेत पर बनाकर उसे ट्विटर पर शेयर किया।
इसी प्रकार अनेक गणेश पंडालों में गणपति को शिव-पार्वती के साथ देखने मिल रहा है। शास्त्रों में कहा गया है कि जितने जल्दी बप्पा प्रसन्न होते हैं उतने ही जल्दी रूठ भी जाते हैं। इसलिए पूजन के दौरान विधि-विधान का ध्यान रखना चाहिए।
आरती और परिक्रमा
शास्त्रों के अनुसार प्रथम पूज्य गणेश के पूजन में आह्वान से प्रारंभ होकर आसन, पादय, अर्घ, आचमन, स्नान, वस्त्र, गंध, पुष्प, अक्षत, धूप, दीप, नैवेद्यय, तांबूल, दक्षिणा, आरती और परिक्रमा तक करना चाहिए।
पंचमेवा अर्पित करना
ॐगं गणपतये नमः- वस्त्रोपवस्त्रम् समर्पयामिश्कहते हुयेगणेश जी को यथा शक्ति वस्त्र पहनायें।
पुष्प अर्पित करना- ॐगं गणपतये नमः पुष्पं समर्पयामिश् यह कहते हुये गणेश जी को पुष्प चढ़ाये।
अक्षत अर्पित करना- ॐगं गणपतये नमः अथताम् समर्पयामिश् कहते हुये गणेश जी को चावल चढ़ायें।
मिष्ठान अर्पित करना- ॐगं गणपतये नमः नैवेद्यम निवेदयामिश् कहते हुये मिष्ठान का भोग लगायें।
फल अर्पित करना- ॐगं गणपतये नमः समर्पयामिश् कहते हुये गणेश जी को फल चढ़ाना।
पंचमेवा अर्पित करना- ॐगं गणपतये नमः पंचमेवा समर्पयामिश् कहते हुये गणेश जी को पंचमेवा अर्पित करें।
बप्पा को प्रिय
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटी सम्प्रभा
निर्विघ्नं कुरूमेदेव सर्वकार्येषु सर्वदा।।
यह श्लोक बप्पा को अतिप्रिय है। गणेश पूजन के उपरांत गणपति का प्रसाद ज्यादा से ज्यादा लोगों को देना चाहिए, ताकि बप्पा का अशीर्वाद प्रत्येक को प्राप्त हो सके।
भोपाल: आईसेक्ट द्वारा डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट द्वारा लर्निंग एंड डेवलपमेंट की पहल के तहत बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्थित डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में "टीम बिल्डिंग, टाइम मैनेजमेंट और सॉफ्ट स्किल्स" विषय एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आईसेक्ट भोपाल की कॉर्पोरेट एचआर टीम इस अवसर पर बिलासपुर में उपस्थित रही और श्रीमती पुष्पा कश्यप की अध्यक्षता में टीम एचआर, बिलासपुर ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस इंटरैक्टिव सत्र में 80 से अधिक फैकल्टी सदस्यों ने अपनी पूरी भागीदारी के साथ भाग लिया। विशेषज्ञ प्रख्यात वक्ता श्रीमती गीतिका जोशी जो प्रबंधन और सॉफ्ट स्किल्स में एक कॉर्पोरेट ट्रेनर हैं, ने बात करते हुए टाइम मैनेजमेंट के कई टिप्स दिए और कार्यस्थल पर प्रोडक्टिव होने के तरीके बताए। श्री गौरव शुक्ला, डॉ. सीवीआरयू के रजिस्ट्रार और प्रो-वाइस चांसलर श्रीमती जयती मित्रा ने इस तरह के प्रशिक्षण के माध्यम से कर्मचारियों को अपस्किल करने में एलएंडडी/कॉर्पोरेट एचआर टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कुछ अंतराल पर अपने तकनीकी और गैर-तकनीकी कर्मचारियों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा। सीवीआरयू बिलासपुर के चांसलर श्री संतोष चौबे, आईसेक्ट के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी और आईसेक्ट विश्वविद्यालय समूह की निदेशक श्रीमती अदिति चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की सफलता पर टीम सीवीआरयू और कॉर्पोरेट एचआर/एल एंड डी को बधाई दी।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: गणेश चतुर्थी पर न देखें चांद, नहीं तो उठाना होगा ये कष्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: गणेश उत्सव प्रारंभ, चतुर्थी अाज, ये है पूजन का शुभ मुहूर्त
दैनिक भास्कर हिंदी: विराट भी पहुंचे, क्रिकेटर्स के लिए लकी है ये गणेश मंदिर
दैनिक भास्कर हिंदी: उल्टे स्वास्तिक की मान्यता, आधी जमीन में धंसी है ये स्वयंभू प्रतिमा
दैनिक भास्कर हिंदी: आंख पर पट्टी बांधकर बनाईं रिकॉर्ड 9,999 गणेश प्रतिमाएं