भटौली विसर्जन कुंड का काम तेजी पर नवरात्र पूर्व पूरी तरह हो जाएगा तैयार

The work of Bhatauli immersion pool will be completed on the occasion of Navratri East.
भटौली विसर्जन कुंड का काम तेजी पर नवरात्र पूर्व पूरी तरह हो जाएगा तैयार
भटौली विसर्जन कुंड का काम तेजी पर नवरात्र पूर्व पूरी तरह हो जाएगा तैयार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ग्वारीघाट भटौली विसर्जन कुंड का काम तेजी से चल रहा है।  कुंड में पत्थर लगाए जा रहे हैं साथ ही प्रतिमाएँ कुंड तक लाने के लिए नए सिरे से रैम्प बनाया जा रहा है। कुंड के एक हिस्से से माँ नर्मदा का जल कुंड में आता है उसे रोकने के इंतजाम भी किए जा रहे हैं। ज्ञात को गत माह 19 अगस्त को स्वामी गिरीशानंद सरस्वती महाराज ने कुंड की बदहाल हालत से प्रशासनिक अमले को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द कुंड निर्माण की बात कही थी। उस दौरान तत्कालीन कलेक्टर भरत यादव ने तुरंत ही कुंड का काम शुरू कराने नगर निगम अमले को निर्देशित किया था। हालाँकि कुंड के काम में तेजी अब आ पाई है। 
रखते हैं 10 से 12 फीट की प्रतिमाए
 शहर में सैंकड़ों की तादाद में दुर्गा प्रतिमाएँ रखी जाती हैं। जिनमें ज्यादातर की ऊँचाई 10 से 12 फीट के बीच होती है। इसलिए विसर्जन कुंड को इस तरह से बनाया जा रहा है कि बड़ी से बड़ी दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन में कोई दिक्कत न आए। कुंड का लाइनर भी पूरी तरह पक्का किया जा रहा है ताकि प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद कुंड का पानी रिसकर माँ नर्मदा का हिस्सा न बन पाए।
 

Created On :   12 Sep 2020 9:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story