दहशत में पड़ोसी मुल्क: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक में आज फिर ड्रोन अटैक? पाकिस्तानी मीडिया ने किया बड़ा दावा

- भारत-पाकिस्तान के बीच भारी तनाव
- पाक मीडिया का बड़ा दावा
- कहा- भारत ने आज भी किया ड्रोन अटैक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान दहशत में है। दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। इस बीच पाकिस्तान की मीडिया ने गुरुवार (8 मई) को बड़ा दावा किया है। मीडिया का कहना है कि भारत ने आज फिर पाकिस्तान में ड्रोन अटैक को अंजाम दिया है। यह दावा जियो न्यूज की ओर से किया गया है।
मीडिया का दावा
जियो न्यूज ने दावा किया कि ड्रोन पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के गुजरांवाला के डिंगा इलाके में खेतों में गिरा है। इसके मलबे को इकट्ठा किए जाने का काम जारी है।
'1 घंटे तक चली लड़ाई'
पड़ोसी मुल्क के एक अधिकारी ने CNN से बात करते हुए कहा कि बुधवार की रात भारत-पाकिस्तान के 125 फाइटर जेट्स के बीच 1 घंटे तक टकराव हुआ। दोनों देशों के बीच की यह लड़ाई बीते कुछ समय की सबसे बड़ी लड़ाई थी।
एलओसी पर गोलीबारी
भारतीय सेना के एयरस्ट्राइक हमले के पलटवार में पाकिस्तान ने बुधवार को जम्मू कश्मीर में एलोसी स्थित गांवों पर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में चार बच्चों समेत 15 लोगों की जान चली गई हैं। भारत ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकी ठिकानों को एयरस्ट्राइक से ध्वस्त किया था। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने एलओसी से सटे पूंछ और तंगधार क्षेत्रों में स्थानीय लोगों पर गोलीबारी की। पाकिस्तानी सेना की अंधाधुन फायरिंग से सीमावर्ती निवासियों में अफरा-तफरी मच गई। गोलीबारी से बचने के लिए लोग अंडरग्राउंड बंकरों में या अन्य सुरक्षित स्थानों में चले गए। पाकिस्तान की सेना द्वारा गोलीबारी में घायल स्थानीय नागरिक बदरुद्दीन ने कहा, "पाकिस्तान ने रात करीब 2:30 बजे भारी गोलाबारी शुरू कर दी, जिस वजह से हमें भागना पड़ा। हमारे चार घर जला दिए गए। मैं और मेरा बेटा दोनों घायल हो गए। मेरा परिवार जीएमसी में है। हमारे लिए कोई जगह नहीं है। हम शांति चाहते हैं। शांति होनी चाहिए।"
Created On :   8 May 2025 9:04 AM IST