फिल्म प्रीमियर नाइट: फिल्म ‘द आर्चीज’ की प्रीमियर नाइट में लगा सितारों का मेला, बच्चन परिवार समेत इन सितारों ने की शिरकत
- फिल्म ‘द आर्चीज’ की प्रीमियर नाइट में लगा सितारों का मेला
- कल नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज' कल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। फैंस लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। लोग इस फिल्म के देखने के लिए एक्साइटेड हैं क्योंकि, इस फिल्म से कई स्टार किड्स एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं। ट्रेलर आउट होने के बाद ही फिल्म की स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है। द आर्चीज में पॉपुलर स्टार किड्स सुहाना खान, खुशी कल नेटफ्लिक्स परकपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा जैसे जाने माने चेहरे अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। वहीं इन पॉपुलर स्टार कास्ट के अलावा मिहिर आहूजा, वेदांग रैना, अदिति डॉट सहगल और युवराज मेंडा जैसे नए चेहरे भी इस फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज के एक दिन पहले कल ‘द आर्चीज’ की प्रीमियर नाइट रखी गई थी जिसमें बॉलीवुड के तमाम सलेब्स ने शिरकत की। इसके पूरे बच्चन परिवार समेत, कपूर परिवार और शाहरुख खान की पूरी फैमली भी फिल्म देखने पहुंची। अब प्रीमियर नाइट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
फिल्म ‘द आर्चीज' स्टार कास्ट
शाहरुख खान फैमली
बच्चन फैमली
फरहान अख्तर विद वाइफ
काजोल इन साड़ी
कैटरीना केफ
माधूरी दीक्षित
भुवन बामन
कपिल शर्मा
अनन्या पांडे
रेखा
शिल्पा शेट्टी
सोनाली बेंद्रे
इब्राहिम अली खान
ऋितिक रोशन
रणबीर कपूर
एटली कुमार
रणवीर सिंह
जह्नावी कपूर
शानाया कूपर
बॉबी देओल
करण जौहर, मलाइका अरोड़ा
करिश्मा कपूर
Created On :   6 Dec 2023 11:30 AM IST