अपकमिंग फिल्म: फिल्म 'किंगडम' के ट्रेलर में एक्टर विजय देवरकोंडा ने मचाई तबाही, अंडरकवर एजेंट बन करते दिखे जबरदस्त एक्शन

फिल्म किंगडम के ट्रेलर में एक्टर विजय देवरकोंडा ने मचाई तबाही, अंडरकवर एजेंट बन करते दिखे जबरदस्त एक्शन
  • फिल्म 'किंगडम' के ट्रेलर में एक्टर विजय देवरकोंडा ने मचाई तबाही
  • अंडरकवर एजेंट बन करते दिखे जबरदस्त एक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा इन दिनों फिल्म किंगडम को लेकर चर्चा में है। बीते दिनों फिल्म का प्रोमो रिलीज किया गया था जिसमें विजय एक्शन अवतार में नजर आए थे। जिसके बाद फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज के इंतजार कर रहे हैं। अब मेकर्स ने फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म में विजय देवरकोंडा एक्शन अवतार में दिखेएंगेय वो अंडरकवर एंजेट के रोल में हैं और जेल में रहकर एक बड़े मिशन को अंजाम देंगे।

कैसा है ट्रेलर

ट्रेलर में विजय देवरकोंडा के किरदार का नाम सूर्या है वो एक स्पाई हैं और अंडरकवर मिशन पर हैं। वो दुश्मन के इलाके में घुसकर इस मिशन को अंजाम देंगे। जैसे-जैसे मिशन बढ़ेगा फिल्म में कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे फिल्म में इंटेंस एक्शन देखने को मिलेगा। ट्रेलर के आखिर में दिखाया गया कि सूर्या खुद राक्षसों की सेना का राजा बन गया है। फिल्म का ट्रेलर तिरुपति में एक इवेंट में लॉन्च हुआ इसके बाद विजय देवरकोंड ने इसे सोशल मीडियापर शेयर किया। ट्रेलर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- दिलों में आग लिए हमने किंगडम बनाया। फिल्म में अनिरुद्ध का म्यूजिक है। इस ट्रेलर को खुद को ऐसे हिट करने दीजिए जैसे इसने मुझे किया है।

फिल्म स्टार कास्ट

फिल्म को Gowtam Tinnanuri ने डायरेक्ट किया है और लिखा भी है. S Naga Vamsi ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म 31 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है। विजय के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो उन्हें पिछली बार फिल्म कल्कि 2898 AD में अर्जुन का कैमियो रोल प्ले करते हुए देखा गया था। इससे पहले वो फिल्म द फैमिली स्टार में नजर आए थे. इस फिल्म में मृणाल ठाकुर उनके अपोजिट रोल में थीं।

Created On :   27 July 2025 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story